Ticker

6/recent/ticker-posts

OPS in Jharkhand: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान.

GE News Hindi: शुक्रवार 26 मार्च 2022 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) के द्वारा विधानसभा में बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जनवरी 2004 और उसके बाद में सरकारी नौकरी में भर्ती हुए राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (National Pension System) की जगह पर पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को फिर से बाहर किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकारी कर्मचारी (Government Employees) और विपक्षी दलों के विधायक काफी लंबे समय से कर रहे हैं. इसलिए कर्मचारियों की मांगों को पूरी करते हुए राज्य सरकार (State Government) ने यह फैसला लिया है कि अब राज्य में नई पेंशन योजना (NPS) को खत्म किया जाएगा. NPS की जगह पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि राज्य में विधायक निधि की राशि को जल्द ही ₹4 करोड़ वसे बढ़ाकर ₹5 करोड़ किया जाएगा। 

राजस्थान और उत्तराखंड के बाद झारखंड तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां पर सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने का बड़ा ऐलान राज्य सरकारों के द्वारा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments