Ticker

6/recent/ticker-posts

Breaking News: विधायकों को सिर्फ एक कार्यकाल की ही मिलेगी पेंशन, सरकार का बड़ा फैसला

Breaking News: विधायकों को सिर्फ एक कार्यकाल की ही मिलेगी पेंशन, सरकार का बड़ा फैसला.

GE News: पंजाब में मुख्यमंत्री का पद संभालने के तुरंत बाद नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Man) ने कुछ बड़े ऐलान किए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM of Punjab) के द्वारा यह ऐलान किया गया है, कि वर्तमान एवं पूर्व विधायकों की पेंशन में कटौती की जाएगी. विधायकों के परिवारों को दिए जाने वाले भत्तों (Allowances) में भी कटौती करने का ऐलान सरकार के द्वारा किया गया है। सरकार के द्वारा कहा गया है कि पंजाब के मौजूदा और पूर्व विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए ही पेंशन दी जाएगी चाहे वह कितनी भी बार जीत चुके हो। मौजूदा नियमों के अनुसार एक विधायक जितनी बार जीतकर विधानसभा पहुंचता है, उतने ही कार्यकाल के लिए उतनी ही पेंशन का भुगतान किया जाता है।

 




राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से एक विधायक को सिर्फ एक ही कार्यकाल के लिए पेंशन दी जाएगी। एक कार्यकाल के लिए पेंशन की राशि ₹75000 हर महीने होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा कहा गया है कि सरकार के इस फैसले से अगले 5 साल में 80 करोड़ रुपए की बचत होगी। सरकार इस है इस पैसे का उपयोग जनकल्याणकारी कार्यों में करेगी. 

भगवंत मान के द्वारा आगे कहा गया कि विधायकों के परिवारों को मिलने वाले भत्तों (Family Allowances) में भी कटौती की जाएगी और इस बचे हुए पैसे का उपयोग भी जन कल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा. भगवंत मान के द्वारा आगे बताया गया कि कुछ ऐसे विधायक हैं जो कि 5 से 6 पेंशन ले रहे हैं और पेंशन के रूप में उन्हें ₹300000 से अधिक की राशि हर महीने दी जाती है. यदि एक विधायक 10 बार जीत जाता है तो उसे ₹700000 से अधिक की राशि पेंशन के रूप में मिलती है. राज्य सरकार के इस कदम के बाद अब एक विधायक को सिर्फ एक ही कार्यकाल के लिए पेंशन दी जाएगी और उस कार्यकाल के लिए पेंशन की राशि ₹75000 हर महीने होगी। 

MLAs and Ex MLAs will get Pension for only One Term, irrespective of how many times they win, 

Post a Comment

0 Comments