Ticker

6/recent/ticker-posts

March Salary: कर्मचारियों की सैलरी से नहीं कटेगा एनपीएस (NPS) का पैसा

March Salary Latest News: लाखों सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन(OPS in Rajasthan) का शानदार तोहफा देने के बाद राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अपने कर्मचारियों को एक और शानदार तोहफा दिया है. राजस्थान सरकार के इस फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों को हर महीने ₹2000 से लेकर ₹10000 तक ज्यादा सैलरी में मिलने वाली हैं। राजस्थान राज सरकार के निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग के द्वारा 22 मार्च 2022 को समस्त कोषाअधिकारियों को एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि वित्त एवं विनियोग विधेयक (Appropriation Bill) वर्ष 2022 23:00 पर हुई चर्चा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के मद्देनजर मार्च महीने की सैलरी (March 2022 Salary) जो कि अप्रैल में दी जाएगी, उसकी वेतन बिलों (March Salary Bills) से दिनांक 1 अप्रैल 2004 एवं उसके पश्चात नियुक्त राज्य कर्मचारियों की वेतन बिल से एनपीएस कटौती (NPS deduction) नहीं की जानी है।


 आदेश में कहा गया है की मार्च महीने की सैलरी जिसका की भुगतान अप्रैल 2022 में किया जाएगा के वेतन बिलों से एनपीएस कटौती नहीं होना सुनिश्चित किया जाए एवं एनपीएस कटौती वाले बिलों को संबंधित विभागों को सही किए जाने हेतु लौटा दिया जाए। आदेश में आ गए यह भी कहा गया है कि यदि कोई अधिकारी मार्च सैलेरी बिल से एनपीएस कटौती सहित बिल पास करता है तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से राज्य कर्मचारियों को कम से कम ₹2000 से लेकर ₹10000 तक का फायदा होने वाला है। आदेश में आगे यह भी कहा गया है कि इस घोषणा के परिपेक्ष में राज्य सरकार द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे लेकिन इसके संबंध में अभी से ही कार्यवाही करना सुनिश्चित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं

Post a Comment

0 Comments