Ticker

6/recent/ticker-posts

7th Pay Commission Latest News: इन कर्मचारियों को हर महीने मिलेगी ₹10000 अतिरिक्त सैलरी

Highlights: 

~ एनपीएस के लिए होने वाली 10% कटौती अप्रैल महीने से बंद.
~ पहले से काटा गया पैसा रिटायरमेंट के वक्त ब्याज सहित मिलेगा.

7th Pay Commission Latest News: राजस्थान में नई पेंशन योजना (OPS in Rajasthan) को खत्म कर उसकी जगह पर राज्य कर्मचारियों (Rajasthan State Government Employees) को पुरानी पेंशन बहाली (OPS Restoration) का तोहफा देने के बाद राज्य सरकार ने 6 लाख से अधिक कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  (CM Ashok Gehalot) एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 1 अप्रैल 2022 से सरकारी कर्मचारियों के वेतन से नई पेंशन योजना (NPS) के लिए की जाने वाली कटौती नहीं की जाएगी। जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों के मूल वेतन (Basic Pay) से हर महीने होने वाली 10 फ़ीसदी कटौती को अगले महीने से खत्म कर दिया जाएगा। 




मुख्यमंत्री के द्वारा आगे कहा गया कि इसके अलावा पहले हुई कटौती को पेंशनर मेडिकल फंड की राशि में समायोजित करने के बाद बचे हुए पैसे को रिटायरमेंट के वक्त ब्याज सहित कर्मचारियों को दिया जाएगा।  Appropriation Bill पर बहस के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1 अप्रैल 2022 से राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा. नई पेंशन योजना (National Pension System) के लिए होने वाली कटौती को खत्म करने से हर सरकारी कर्मचारी को प्रति महीने ₹2000 से लेकर ₹10000 तक बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा. राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 600000 कर्मचारी लाभान्वित होने वाले हैं। 

Post a Comment

0 Comments