Ticker

6/recent/ticker-posts

Expected DA from July 2022: श्रम मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े CPI-IW January 2022

GE News: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर आ रही है, श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के द्वारा जनवरी 2022 के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (January 2022 All India Consumer Price Index) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के जनवरी के महंगाई भत्ते (DA/DR) में कुछ नुकसान देखने को मिला है. जनवरी 2022 के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है इस गिरावट का कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते (DA) में असर देखने को मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला में Dearness Allowance and Dearness Relief छह महीनों के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है. 
CPI-IW January 2022.

जनवरी 2022 के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer Price Index for January 2022) के आंकड़े में 0.3 पॉइंट की कमी दर्ज की गई है यह आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर तय किए हैं.  January Consumer Price Index,  88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. जनवरी 2022 के लिए ऑल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स 0.3 अंकों की कमी के साथ 125.1 पर रहा. हालांकि 1 महीने के बदलाव को देखें तो यह पिछले साल की इसी अवधि के 0.54% की कमी की तुलना में 0.24%  ही कम हुआ है.

श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार वर्तमान सूचकांक में अधिकतम गिरावट का दबाव खाद्य और पेय पदार्थ समूह से आया है। जिसने की इंडेक्स में 0.82% का योगदान दिया है. ताजा मछली (Fresh Fish), सरसों का तेल (Mustard Oil), सेब (Apple), गाजर (Carrot) फ्रेंच बीन (Frensh Been),  लहसुन (Garlic), बैंगन (Brinjal) फूलगोभी,  भिंडी (Lady finger), प्याज (Onion), मटर (Peas),  आलू (Potato), मूली (Radish), टमाटर (Tomato) आदि सूचकांक में गिरावट के लिए जिम्मेदार हैं.

जुलाई 2022 से इतना मिलेगा महंगाई भत्ता (July 2022 DA/DR).

मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को उनके मूल वेतन (Basic Pay) के 31% के बराबर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दिया जा रहा है. जनवरी 2022 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता चार फ़ीसदी बढ़कर 35 फ़ीसदी हो चुका है. इस तरीके से कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जल्द ही 4% की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा मिलने वाला है.

Post a Comment

0 Comments