Ticker

6/recent/ticker-posts

Pension Adalat 2022: पेंशन भोगियों के लिए केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय ने उठाया बड़ा कदम

GE News Hindi: लाखों पेंशन भोगियों (Pensioners and Family Pensioners) के लिए केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी केंद्रीय सिविल पेंशन भोगियों (Central Civil Pensioners) को यह सूचित किया जाता है की केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय के द्वारा 16 मार्च 2022 सुबह 10:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेंशन अदालत (Pension Adalat-2022) का आयोजन किया जा रहा है. 

ऐसे दर्ज करा सकते हैं पेंशन से जुडी शिकायत:

सभी पेंशन भोगियों को यह सूचित किया जाता है कि वह पेंशन/ पारिवारिक पेंशन से संबंधित अपनी शिकायतें/समस्या को केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://cpao.nic.in के जरिए पंजीकृत कर सकते हैं. आदेश में आगे कहा गया है पेंशन भोगी ई-मेल के जरिए भी अपनी समस्याएं cccpao@nic.in के जरिए संबंधित अधिकारी को भेज सकते हैं। इसके अलावा डाक के द्वारा भी 6 मार्च 2022 तक अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारी को भेज सकते हैं डाक से समस्याएं भेजने का निर्धारित प्रारूप CPAO की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

ऐसे ले सकते हैं पेंशन अदालत में भाग: 

पेंशन अदालत में भाग लेने के लिए अदालत के दिन से 1 दिन पहले पेंशनभोगी के रजिस्टर मोबाइल और ईमेल पर पेंशन अदालत का लिंक भेजा जाएगा। उस लिंक के द्वारा पेंशनभोगी पेंशन अदालत में भाग ले सकता है। विज्ञप्ति में पेंशन भोगियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि अपनी शिकायतें दर्ज कराते समय वह अपना 12 अंकों का पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order), बैंक खाता संख्या (Bank Account Number), पता और टेलीफोन नंबर के साथ-साथ ईमेल आईडी भी जरूर दर्ज कराएं. 

ऐसे पेंशनभोगी जिनको की पेंशन से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की कोई समस्या/ शिकायत है वह 16 मार्च 2022 को होने वाली पेंशन अदालत में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments