Ticker

6/recent/ticker-posts

Life Certificate deadline 2022: पेंशनभोगी जल्द करें काम, वरना रुक जाएगी पेंशन

GE News: 65 लाख से अधिक पेंशन भोगियों (Pensioners Latest News) के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार सभी पेंशन भोगियों (Pensioners) को अपनी पेंशन (Pension) जारी रखने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life certificate) जमा कराना होता है. अगर कोई पेंशनभोगी ऐसा नहीं करता है तो उसकी पेंशन रोक दी जाती है. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद में ही पेंशन भोगी की पेंशन को फिर से शुरू किया जाता है. मौजूदा नियमों के अनुसार पेंशन भोगियों को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता है लेकिन कोरोनावायरस (Corona virus) की वजह से उत्पन्न हुई हालातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा को 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया है (Last date for submission of life certificate 2022).




ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

सरकार के आदेश के अनुसार पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Online life certificate) जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal) के द्वारा भी जमा करा सकते हैं. इसके लिए पेंशन भोगी को www.jeevanpramaan.gov.in पर जाना होगा. वेब पोर्टल के द्वारा पेंशनभोगी आधार बेस्ड बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन (Aadhar based biometric authentication) के द्वारा घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र (Divital Life certificate) जमा करा सकता है. सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पेंशनभोगी 28 फरवरी 2022 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं. आदेश में कहा गया है कि इस तारीख तक किसी भी पेंशनभोगी की पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट के अभाव में नहीं रोकी जाएगी. 

Post a Comment

0 Comments