Ticker

6/recent/ticker-posts

BSNL VRS latest News: कर्मचारियों को तुरंत मिलेगा पैसा नई गाइडलाइंस जारी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पेंशन क्लेम सेटेलमेंट (Pension Claim Settlement) को लेकर बीएसएनएल मुख्यालय (BSNL Hqrs) ने 14 जनवरी 2022 को जारी की नई गाइडलाइंस. 14 जनवरी 2022 को बीएसएनएल मुख्यालय की ओर से बीएसएनल सुपरएनुएशन पेंशन स्कीम (BSNL Superannuation Pension Scheme) के तहत कर्मचारियों के पेंशन मामलों (Pension Claims) के जल्द निपटान के लिए नई गाइडलाइंस जारी (New guidelines) की है. बीएसएनल मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 5 मई 2016 से बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए BNSL SPS की शुरुआत BSNL के द्वारा की गई थी. योजना के तहत सीधी भर्ती से नियुक्त कर्मचारियों को कवर किया गया है। आदेश में आगे कहा गया है कि एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त या फिर नौकरी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिजन इस स्कीम के तहत फायदे पाने के पात्र हो जाते हैं। आदेश में आगे बताय गया है कि ऐसे मामलों को जल्दी निपटाने के लिए योजना के फंड मैनेजर एलआईसी (LIC Fund Manager) के साथ आवश्यक फॉर्म्स को अंतिम रूप दिया गया है और कहा गया है कि सभी दावे की फॉर्म के रूट सबमिट किए जाने चाहिए जिससे उन मामलों को जल्द निपटाया जा सके बीएसएनल के द्वारा जारी किए गए इन सभी फौज का लिंक आपको इस पोस्ट के अर्थ में देखने को मिल जाएगा.


BNSL SPS Claim Application forms and Other required documents. 


Post a Comment

0 Comments