Ticker

6/recent/ticker-posts

7th Pay Commission Latest News: लाखों कर्मचारियों को मिलेगा NHA केन्द्र सरकार की मोहर

7th Pay Commission National Holiday Allowance: लम्बे समय से राष्ट्रीय अवकाश भत्ता (National holiday Allowance) पाने का इंजतार कर रहे लाखों रेलवे कर्मचारियों (railway employees) को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) के द्वारा 4 फरवरी 2022 को सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है और आदेश में कहा है कि रेलवे के ऐसे अराजपत्रित कर्मचारी (non gazetted employees) जो की MACP (Modified Career Progression Scheme) का लाभ ले चुके हैं, और MACP के कारण उनका पे लेवल 8 (Pay level) से ज्यादा हो जाने की बजह से National Holiday Allowance) NHA पाने के अयोग्य घोषित कर दिए गए थे। 




रेलवे कर्मचारियों (Railway employees) औऱ रेलवे कर्मचारी संगठनों (Railways Employees Unions) के द्वारा इस मामले को रेलवे बोर्ड (Railway Board) के सामने रखा था. कर्मचारियों की माँग को मानते हुए रेलवे बोर्ड के द्वारा इसके संबंध में महत्वपूर्ण स्पष्टिकरण (Railway Board Clarification regarding payment of national holiday allowance 2022) जारी किया है। आदेश में कहा है कि MACP की वजह से NHA पाने के अयोग्य हुए अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों (nongazetted railway employees) को उनके पुराने लेवल की पे के अनुसार देय NHA का भुगतान किया जायेगा। इस तरह से MACP के तहत Level 8 से ऊपर का लेवल प्राप्त कर चुके अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को एक बार फिर से उनकी पुराने पे लेवल 8 के अनुसार NHA का भुगतान किया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments