Ticker

6/recent/ticker-posts

OROP latest News today: 40 लाख पेंशनर्स को जल्दी मिलेगी बड़ी खुशखबरी

OROP Latest News Today: One Rank One Pension के तहत 40  लाख डिफेन्स पेंशनर्स (Defence Pensioners) को जल्दी मिलेगी बड़ी खुशखबरी: लम्बे समय से पेंशन बढ़ोतरी (Pension hike) का इंतजार कर रहे 40 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को जल्दी पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा मिलने वाला है. OROP के तहत पेंशन बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे भूतपूर्व सैन्य कर्मियों (Ex-servicemen) और उनके परिजनों को जल्दी बड़ी राहत मिलने वाली है. क्योंकि 19 जनवरी 2022 को भूतपूर्व सैनिको के एक बड़े संगठन (Es-Servicemen Welfare Society) ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को पत्र लिखा है और पत्र में कहा है की केंद्र सरकार (Central government)  के द्वारा 2014 में जारी आदेश (OROP latest Order) के अनुसार हर पांच साल में सैन्य कर्मियों की पेंशन (Pension) संशोधित की जायेगी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद केंद्र सरकार (Central government) ने इस सम्बन्ध में कोई कदम नहीं उठाया हैं और इसकी वजह से 40 लाख डिफेन्स पेंशनर्स और उनके परिजनों को आर्धिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पत्र में आगे कहा गया है की भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के द्वारा की गई देश सेवा और ध्यान में रखते हुए जल्दी से जल्दी इस सम्न्बध में कार्यवाही की जाने के लिए सम्बंधित अधिकारी को आदेश जारी किये जाये. और संशोघित पेंशन टेबल (OROP next revision)  OROP revised pension table) जारी कर सभी पेंशनर्स की पेंशन संशोधित (orop penson table 2022) की जाये. 






Post a Comment

0 Comments