Govt Employees Corner: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने लाखों कर्मचारियों (Railway Employees) को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने लाखों रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 14 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. साथ में ही रेलवे कर्मचारियों को 10 महीने के बकाया महंगाई भत्ते (10 Months DA Arrears) का भुगतान करने का भी फैसला रेलवे के द्वारा लिया गया है. इसके संबंध में रेलवे बोर्ड के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिन रेलवे कर्मचारियों को अभी भी छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत सैलरी दी जा रही है. उन रेलवे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2021 (DA from July 2022) से बढ़ाया गया है. आदेश के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जुलाई 2021 से लागू होगी और साथ में ही जनवरी 2022 से मिलने वाला महंगाई भत्ता भी इसमें शामिल किया गया है.
रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब रेलवे कर्मचारियों का जुलाई 2021 के लिए 189 फ़ीसदी से 7 फ़ीसदी बढ़ा कर 196 फ़ीसदी महंगाई भत्ता कर दिया गया है. वहीं जनवरी 2022 के महंगाई भत्ते में 7 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 203 फ़ीसदी हो गया है. रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार इन रेलवे कर्मचारियों को जुलाई 2021 से लेकर अप्रैल 2022 मतलब 10 महीने के बकाया डीए (DA Arrears) का भुगतान भी किया जाएगा. रेलवे कर्मचारियों को बड़े हुए महंगाई भत्ते के साथ बकाए का भुगतान इस महीने की सैलरी के साथ कर दिया जाएगा.
0 Comments