DA Arrears Latest News Today: पिछले 18 महीने से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के बकाया का इंतजार कर रहे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) और 65 लाख पेंशन भोगियों (Pensioners) को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. पिछले साल उत्पन्न हुई कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के महँगाई राहत DR) में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार के द्वारा रोक लगा दी गई थी और इसे जुलाई 2021 में बहाल किया गया था। लेकिन 18 महीने के एरियर (18 Months DA arrears) का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया गया था. दिसंबर 2021 में ऐसी खबरें आ रही थी कि सरकार जल्द ही 18 महीने के एरियर पर बड़ा फैसला लेने वाली है और जल्द ही इसका भुगतान कर्मचारियों को कर दिया जाएगा, लेकिन इस सम्भव नहीं हो सका।
बजट 2022 (Budget 2022) के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी
कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 third wave) की तीसरी लहर की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का एरियर (DA Arrears) का फैसला एक बार फिर रुक गया है लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को अपने 18 महीने के लिए एरियर का इंतजार है और यह जल्द ही खत्म होने वाला है गौरतलब है कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जनवरी में केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है और सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है कि दिए में 3% की बढ़ोतरी होने वाली है डीए में यह वृद्धि हुई तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 हो जाएगा, इस तरीके से उनकी सैलरी और पेंशन में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है।
केन्द्र सरकार करेगी वन टाइम सेटलमेंट
कर्मचारी यूनियन (employees unions) का कहना है कि 18 महीने के DA/DR को लेकर उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है और जेसीएम (JCM) के सेक्रेटरी श्री गोपाल मिश्रा का कहना है कि सरकार जल्द ही इसके बारे में बड़ा फैसला लेने वाली है. सरकार इसका वन टाइम सेटलमेंट करने वाली है पूरी तरीके से जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता मिलने वाला है जिसका कि केंद्र सरकार आम बजट 2022 (Budget 2022)के बाद फैसला लेने वाली है.
0 Comments