Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दी जाएगी पुरानी पेंशन योजना: सिक्किम सरकार

OPS in Sikkim: 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले सिक्किम राज्य सरकार (Sikkim State Government) के द्वारा अपनी सरकारी कर्मचारियों (Government Employees)  के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. सिक्किम के मुख्यमंत्री (Sikkim Chief Minister) के द्वारा यह ऐलान किया गया है, कि सिक्किम राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (NPS) के बदले पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ दिया जाएगा. आपको बताना चाहेंगे कि काफी लंबे समय से सरकारी कर्मचारी (Government Employees)  चाहे वह केंद्र सरकार के हो या राज्य सरकार के सभी नई पेंशन योजना के बदले पुरानी पेंशन योजना (NPS to OPS) को लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ राज्य सरकारों ने अपने यहां नई पेंशन योजना को खत्म करके पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहस कर दिया है. अब इसी कड़ी में सिक्किम राज्य का नाम भी जोड़ गया है क्योंकि सिक्किम राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कल 10 सितंबर 2023 को कहा की सिक्किम राज्य के सरकारी कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला किया है राज्य सरकार के द्वारा कहा गया है कि इसके संबंध में जल्द ही राज्य सरकार के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। 
इससे पहले राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड सहित कर्नाटक जैसे कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किए जाने का ऐलान राज्य सरकारों के द्वारा कर दिया गया है। राज्य सरकारों के द्वारा पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का फैसला केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ आएगा जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments