Ticker

6/recent/ticker-posts

EPFO higher Pension: हायर पेंशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 3 मार्च तक पेंशनर्स को मौका

EPS 95 Pension Hike News:  दिल्ली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशदाता 3 मार्च तक
हायर पेंशन स्कीम का विकल्प चुन सकेंगे। सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ने बताया, इसके लिए सदस्य और नियोक्ता संयुक्त रूप से आवेदन करेंगे। नवंबर, 2022
में सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना, 2014 को बरकरार रखा था। इससे पहले 22 अगस्त, 2014 के ईपीएस संशोधन ने पेंशन योग्य वेतन सीमा 6,500 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रु. प्रति माह कर दी थी। साथ ही सदस्यों और उनके नियोक्ताओं को ईपीएस में उनके वास्तविक वेतन का 8.33% योगदान करने की अनुमति दी थी।
ईपीएफओ ने सोमवार को जारी आदेश में फील्ड कार्यालयों द्वारा संयुक्त विकल्प फॉर्म के बारे में जानकारी दी। ईपीएफओ ने बताया, इस सुविधा के लिए जल्द ही यूआरएल
बताया जाएगा। हर आवेदन पंजीकृत होगा, डिजिटल रूप से लॉग इन होगा और आवेदक को रसीद संख्या दी जाएगी। संबंधित क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय उच्च वेतन पर संयुक्त
विकल्प के हर मामले की जांच करेंगे। इसके बाद आवेदक को ई-मेल/डाक के जरिये और भविष्य बाद में एसएमएस से फैसले की जानकारी दी जाएगी। ये निर्देश सुप्रीम कोर्ट के 4 नवंबर, 2022 के आदेश के अनुपालन में जारी किए
गए हैं। हायर पेंशन स्कीम के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रही नेशनल को-आर्डिनेशन कमेटी के उप महासचिव चंद्रशेखर परसाई ने बताया, ईपीएफओ में 6 करोड़ कर्मचारी अंशदान करते हैं। इसमें 1.02 करोड़ हायर पेंशन के पात्र हैं। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्टी मेंबर माइकल डियास ने कहा, अभी हायर पेंशन स्कीम का लाभ उनको मिलेगा जिन्होंने 1 सितंबर 2014 के पहले इसका विकल्प चुना था। नए लोगों को हायर पेंशन देने का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।



ईपीएफओ ने दिसंबर में जोड़े 15 लाख सदस्य:

देश के रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने दिसंबर 2022 में 14.93 लाख नए सदस्य जोड़े। यह एक साल पहले के समान माह की तुलना में 2.23% अधिक है। श्रम मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, ईपीएफओ ने दिसंबर में 14,93,031 नए सदस्य जोड़े। दिसंबर 2021 के इसके आंकड़े 14,60,396 से 32,635 ज्यादा है।

Post a Comment

0 Comments