Ticker

6/recent/ticker-posts

DA from January 2022: बढ़ोतरी पर वित्त मंत्रालय (MoF) ने लगाई मोहर

GE News: लंबे समय से अपने महंगाई भत्ते (DA Latest News) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्रालय के द्वारा 24.01.2022 को सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले जनवरी 2022 (DA from January 2022) से मिलने वाले महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी के संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। 
आदेश में आगे कहा गया है कि केंद्र सरकार के सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSEs) में बोर्ड लेवल और उससे नीचे के लेवल (Board Level and Below Board Level) पर काम करने वाले कर्मचारी जिन्होंने की 1 जनवरी 2017 से रिवाइज्ड पे स्केल (Revised Pay Scale 2017) का लाभ ले लिया गया है उनको बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा.


आदेश में आगे कहा गया है कि इन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 जनवरी 2022 से उनकी बेसिक पे का 29.40% महंगाई भत्ता दिया जाएगा.  आदेश में आगे कहा गया है महंगाई भत्ते का फायदा सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है जिनका की पे स्केल 2017 में रिवाइज कर दिया गया है, मतलब ऐसे कर्मचारी जो कि 2017 की पे स्केल के आधार पर अपनी सैलरी प्राप्त कर रहे हैं उन सभी को 1 जनवरी 2022 से जाएगा इस तरीके से CPSEs के लाखों कर्मचारियों को वित्त मंत्रालय के द्वारा यह शानदार तोहफा दिया गया है। साथ में ही आदेश में कहा गया है कि बड़े हुए DA का भुगतान इस महीने की सैलरी के साथ में कर दिया जाएगा।
इसके बारे में आपकी राय जरूर बताएं.
By: GE_News

Click Here to Watch our Video:



Post a Comment

0 Comments