Ticker

6/recent/ticker-posts

CAPF Punarvas Scheme क्या है, How to Apply for CAPF Punarvaas Scheme Online

CAPF Punarvas : जाने क्या है यह योजना (What is CAPF Punarvaas Scheme) और कैसे करें इसके लिए आवेदन (How to Apply for CAPF punarvaas Portal) क्या है इसके फायदे (Benefits of CAPF Punarvas) सब कुछ मिलेगा इस पोस्ट में. 

What is CAPF Punarvaas: 


सीपीएफ पुनर्वास योजना (CAPF Punarvaas Portal) भारत सरकार (Government of India) के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Central Armed Police Force) के जवानों के लिए चलाई जा रही एक पुनर्वास योजना (Punarvas Scheme for CAPF) है. इस योजना के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से रिटायर होने वाले सभी जवानों को पुनः रोजगार पाने का मौका मिलेगा. इस योजना के तहत जवानों को उनकी जिस कार्य में विशेषज्ञता होगी और जिस स्थान में वह फिर से काम करने के लिए इच्छुक होगा वैसा कार्य और उस स्थान में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसलिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को सेवानिवृत्ति के बाद फिर से रोजगार दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही यह एक कल्याणकारी योजना है। 

Benefits of CAPF Punarvas: सीआरपीएफ पुनर्वास योजना के महत्वपूर्ण फायदे निम्न है: 


इस योजना से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को सेवानिवृत्ति के बाद रोजगार खोजने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही इस योजना में जवानों को उनकी पसंद की जगह पर रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जवानों को वही कार्य करने को दिए जाएंगे जिस कार्य में जवान की इच्छा है और उसे महारत हासिल है जिससे जवान को काम करने में अच्छा भी लगेगा और वह काम सही ढंग से भी किया जाएगा।

Who can Apply for CAPF Punarvas - (सीएपीएफ पुनर्वास के लिए कौन कर सकता है आवेदन):


Welfare and Rehabilitation Board कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड (WARB MHA) के अनुसार केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त जवान (CAPF Retired Employees) CAPF पुनर्वास के तहत आवेदन कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार हैं: 
  1. Assam Rifiles
  2. Boarder Security Force (BSF)
  3. Central Industrial Security Force (CISF)
  4. Central Reserve Police Force (CRPF)
  5. ITBP
  6. SSB (Sashatra Seema Bal)

How to Apply for CAPF Punarvas ( सीपीएफ पुनर्वास के तहत कैसे करें आवेदन):


सीपीएफ पुनर्वास के तहत आवेदन करने के लिए जवानों को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित डब्ल्यूएआरबी (WARB -MHA) की वेबसाइट  https://warb-mha.gov.in/Default.aspx पर लॉगइन करके अपना आवेदन पत्र जमा कराना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है. 


अर्ध सैनिक बलों के जवान (Retired CAPF Employees) इस लिंक पर जाकर भी अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं. सीएपीएफ पोर्टल (CAPF Punarvas Portal) पर डाले गए सीआरपीएफ पुनर्वास के आवेदनों को प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी (Private Security Agency) के साथ साझा किया जाएगा. 

Jobs Under CAPF Punarvas ( सीआरपीएफ पुनर्वास के तहत मिलने वाली नौकरी): 


सीआरपीएफ पुनर्वास (CAPF Punarvaas Portal) के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड जवानों को उनकी निपुणता और योग्यता के आधार पर निम्नलिखित जॉब दिए जा सकते हैं.
  1. Office Work
  2. Security Agent Work
  3. Tradesman
  4. Technical Work
  5. Administration Work
  6. Other Jobs

दोस्तों दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो पोस्ट को अधिक से अधिक आपके दोस्तों के साथ में शेयर करें, आवेदन करने में कोई दिक्कत है तो कमेंट लिखकर जरूर बताएं. 

🇮🇳Jai Hind 🇮🇳

Post a Comment

0 Comments