Ticker

6/recent/ticker-posts

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगा बड़ा तोहफा, जुलाई में सीधे 5 फीसदी बढ़ेगी सैलरी

Government Employees Corner: एक करोड़ से ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (government employees) और पेंशन भोगियों (pensioners and family pensioners) को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिलने वाला है. क्योंकि जुलाई 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की सैलरी और पेंशन में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी होने के आसार हैं। 

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2022 से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 5 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा होने वाला है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को अभी 34 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो कि जुलाई 2022 में बढ़कर 39 फ़ीसदी हो जाएगा। इस तरह से कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2022 से 5% की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 




मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सरकार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (April All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई में 5% DA/DR बढ़ा सकती है. अप्रैल 2022 तक जारी हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (April AICPI) के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी हो चुका है. अगले 2 महीने के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में यदि 1-1 अंक की भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है, तो कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 39 फ़ीसदी हो जाने के आसार हैं। और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फिसदी तक बढ़ जाएगा। 

जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी।

सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी ₹18000 है, और उस पर 39 फ़ीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा ₹7020 का होने वाला है. मौजूदा महंगाई भत्ते की तुलना में केंद्रीय कर्मचारियों को हर महीने ₹900 अतिरिक्त मिलेंगे कुल मिलाकर ₹18000 बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता ₹84200 का हो जाएगा। 

मौजूदा नियमों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है पहला जनवरी और दूसरा जुलाई के महीने में कर्मचारियों को दिया जाता है केंद्र सरकार ने मार्च 2022 में महंगाई भत्ते और महंगाई रात में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद यह बढ़कर 34 फ़ीसदी हो गया था। इसी तरह एक बार फिर अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है जोकि जुलाई 2022 के बाद कर्मचारियों को दिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments