7th Pay Commission DA/DR latest News: केंद्र सरकार के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) के लिए एक बार फिर एक और अच्छी खबर है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को केंद्र सरकार (Central Government) एक बार फिर से बड़ा तोहफा देने जा रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में लगभग 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करने वाली है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का मौजूदा DA 34 फ़ीसदी से बढ़कर 38 फ़ीसदी हो जाएगा.
AICPIW for March 2022
श्रम मंत्रालय के द्वारा अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index March 2022) मार्च के जारी आंकड़े में 1 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में एक बार फिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों का जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी होने वाली है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR/DA) 34 फ़ीसदी से बढ़कर 38 फ़ीसदी हो जाएगा.
साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता (DA/DR).
सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission Report) की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में साल के दौरान दो बार रिवीजन किया जाता है पहला जनवरी और दूसरा जुलाई के महीने में कर्मचारियों को दिया जाता है. केंद्र सरकार ने मार्च 2022 में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फ़ीसदी हो गया था.
सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों के रहन-सहन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिया जाता है महंगाई भत्ते का भुगतान करने की वजह यह है कि बढ़ती हुई महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे.
जानिए कितना होगा फायदा.
महंगाई भत्ता 38% हो जाने के बाद ₹18000 बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को ₹6840 महंगाई भत्ता मिलेगा इन कर्मचारियों को मौजूदा समय में 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से ₹6120 मिल रहे हैं मतलब उनकी मासिक सैलरी में ₹720 की बढ़ोतरी हो जाएगी इस तरह उनके वार्षिक वेतन में 8640 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
आपको बता दें जुलाई 2021 में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17 फ़ीसदी से बढ़ाकर 28 फ़ीसदी कर दिया था केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग 18 महीने के लिए को रोक दिया था अक्टूबर 2021 में महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी और बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फ़ीसदी हो गया फिर इसे मार्च 2022 में 3 फ़ीसदी बढ़ा कर 34 फ़ीसदी कर दिया गया है लेकिन एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फ़ीसदी बढ़ने वाला है जिसका की है लेकिन सरकार दुर्गा पूजा से पहले करने वाली है.
0 Comments