GE News: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार (Chattisgarh State Government) ने अपने बिजली कर्मियों को बड़ी राहत देते हुए जनवरी 2022 से उनके महंगाई भत्ते (DA from January) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मंगलवार 26 अप्रैल 2022 को जारी एक आदेश के मुताबिक बिजली कर्मियों को 1 जनवरी 2022 से उनके मूल वेतन के 31% के बजाय 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा, यानी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जनवरी 2022 से 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। आदेश में आगे कहा गया है कि सरकार के इस फैसले से करीब 16000 कर्मचारियों को फायदा होगा। कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल महीने की सैलरी के साथ में कर दिया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों को पिछले 3 महीने के बकाया का भुगतान भी किया जाएगा. एक आकलन के अनुसार महंगाई भत्ते में तीन पीस दिखी बढ़ोतरी से बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों के सैलरी में ₹600 से लेकर ₹2500 हर महीने की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
0 Comments