Ticker

6/recent/ticker-posts

Retirement Age में 2 साल की होगी बढ़ोतरी, गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान

GE News Hindi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आज 28 मार्च 2022 को सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में बढ़ोतरी (Increase in Retirement Age of Government Employees) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. चंडीगढ़ में करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज कई बड़ी घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों की सेवाओं पर भी केंद्रीय सेवा नियम (Central Civil Service Rules) लागू होंगे. उन्होंने कहा कि आज से केंद्र सरकार सेवा नियम (CCS Rules) चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर भी लागू होंगे. 

अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु भी बढ़ा दी गई है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में 2 साल की बढ़ोतरी कर मौजूदा आयु 58 वर्ष को बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया गया है। गौरतलब है कि अब से पहले पंजाब सरकार के सेवा नियम (Punjab Service Rules) चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर लागू होते थे. अब केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार सेवा नियमों के बदले केंद्रीय सेवा नियमों को लागू करने का फैसला किया है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि नए नियमों को लागू करने के संबंध में 29 मार्च 2022 तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी इसके अलावा गृह मंत्री ने कई और बड़े ऐलान किए.



Post a Comment

0 Comments