Ticker

6/recent/ticker-posts

PF Interest Rate 2022: चार दशक में सबसे कम हुई PF ब्याज दर, EPFO बैठक में हुआ फ़ैसला

PF Interest Rates Slashed: होली से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने नौकरी पेशा (Salaried Employees) लोगों को बड़ा झटका दे दिया है. Employees Provident Fund Organization (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustee) की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. CBT की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।  

नौकरी से रिटायर होने के बाद कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा मतलब Provident Fund पीएफ पर एक बार फिर से ब्याज दर (PF Interest Rate) को केंद्र सरकार के द्वारा कम कर दिया गया है. मौजूदा समय में पीएफ पर 8.5 फ़ीसदी ब्याज दिया जा रहा था जिसमें 0.40% की कमी कर PF ब्याज दर को घटाकर 8.10 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। चार दशक से भी ज्यादा समय में पीएफ पर ब्याज की दर का यह सबसे निचला स्तर है। इससे पहले पीएफ पर ब्याज की सबसे कम दर आठ फ़ीसदी  1977-78 में थी. आपको बताना चाहेंगे कि कभी पीएफ पर 12% ब्याज कर्मचारियों को मिला करता था. 

PF Interest Rate reduced to 8.10% from 8.50% for the year 2021-22 for all Subscribers in the 230th CBT Meeting. 

Post a Comment

0 Comments