Ticker

6/recent/ticker-posts

New Pension Policy: 15 हजार से अधिक सैलरी वालों के लिए सरकार की नई पेंशन पालिसी

GE News: 50 लाख से अधिक कर्मचारियों (Employees) को सरकार जल्दी बड़ा तोहफ़ा देने वाली है, मीडिया सूत्रों के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) संगठित क्षेत्र के 15 हज़ार से अधिक वेतन पाने वाले और कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (Employees Pension Scheme 1995) के तहत अनिवार्य रूप से नहीं आने वाले कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (New Pension Policy) लाने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार PFO के सदस्यों ने ऊंचे योगदान पर अधिक पेंशन (Pension hike) की मांग की है। इसलिए कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है। इसलिए 11 से 12 मार्च को गुहावटी में होने वाली केंद्रीय न्यासी बोर्ड (EPFO Central board of trustee) की बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है।  सूत्रों के अनुसार इसका फायदा उन कर्मचारियों को होगा जो या तो कम योगदान के लिए मजबूर हैं या जो इस योजना की सदस्यता नहीं ले सकें हैं, क्योंकि सेवा में आने के समय उनकी सैलरी 15 हजार से अधिक थी।




50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा।

मौजूदा नियमों के अनुसार, EPFO Subscribers EPS-95 के तहत 8.33 % की कम दर से योगदान कर पाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कम पेंशन मिलती है, पेंशन योग्य वेतन की सीमा बढ़ाने से संगठित क्षेत्र में काम करने वाले 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फ़ायदा मिलने वाला है। 

मौजूद समय में मिलती है 1000 रुपये पेंशन

EPS 95 के तहत मौजूद समय में पेंशनर्स को 1000 से कम पेंशन मिलती है जिसमें बढ़ोतरी को लेकर लम्बे समय से पेंशनर्स माँग कर रहे हैं। इसलिए CBT मीटिंग में इसको लेकर बड़ा ऐलान होने वाला है।

Post a Comment

0 Comments