Ticker

6/recent/ticker-posts

New Rules from 1st February: 1 फरवरी से देश में लागू हो जाएंगे 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

GE News: New Rules from 1st February: साल 2022 का पहला महीना अब खत्म होने वाला है अगला महीना जल्दी ही शुरू होने वाला है, और अगले महीने के साथ-साथ में कई बड़े बदलाव देश में लागू होने वाले हैं.

1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। जाहिर है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव लाया जाएगा। बजट 2022 के अलावा कई महत्वपूर्ण बदलाव 1 फरवरी 2022 से लागू होने वाले हैं। इन सभी बदलावों का एक आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।
कौन-कौन से ऐसे बड़े बदलाव होने जा रहे हैं उन सब के बारे में इस पोस्ट में आपको आगे जानकारी दी जाएगी. 

1. एसबीआई कर रहा है यह बड़ा बदलाव

देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) करने के नियमों में बड़ा बदलाव कर रहा है, अब बैंक ₹200000 से ₹500000 तक के बीच आइएमपीएस (IMPS) के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर ₹20 प्लस GST (जीएसटी) चार्ज वसूल करेगा. मतलब अब आपको आइएमपीएस के जरिए पैसा ट्रांसफर (Money transfer through IMPS) करना महंगा पड़ेगा. 
आपको बताना चाहेंगे कि अक्टूबर 2021 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आइएमपीएस के माध्यम से ट्रांसफर का अमाउंट ₹200000 से बढ़ाकर ₹500000 कर दिया था. इसके अलावा मौजूदा समय में आइएमपीएस के जरिए होने वाली ट्रांजैक्शन की लिमिट को भी 1 दिन में ₹200000 से बढ़ाकर ₹500000 कर दिया गया था।  लेकिन अब यदि आप एक फरवरी 2022 से आइएमपीएस के तहत पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको पर ट्रांजैक्शन के हिसाब से ₹20 प्लस उस पर जीएसटी का चार्ज देना होगा. मतलब 1 फरवरी 2022 से आइएमपीएस के जरिए पैसा ट्रांसफर करना महंगा हो जाएगा. 

2. गैस सिलेंडर की कीमत में होगा बदलाव.

गौरतलब है कि हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस की कीमतें सरकार के द्वारा तय की जाती हैं इस बार बजट भी आने वाला है और ऐसे में देखना होगा कि फरवरी को गैस सिलेंडर (LPG rates today) कीमतों पर क्या असर पड़ता है अगर कीमतें घटती या बढ़ती हैं तो निश्चित तौर पर इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पढ़ने वाला है.

3. पेश होगा देश का बजट

1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने वाली है इसमें डायरेक्ट (direct tax) और इनडायरेक्ट टैक्स (indirect tax) से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है. Covid-19 से चरमराई व्यवस्था के बीच आम बजट बेहद महत्वपूर्ण है पांच राज्यों के चुनाव भी सामने है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में कई फैसले ले सकती हैं. 

4. बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को के लिए लागू होंगे नए नियम

यदि आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आप के लिए नए नियम लागू होने जा रहे हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 1 फरवरी से चेक पेमेंट (Cheque payment) के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) फॉलो करना होगा. अब चेक से जुड़ी जानकारी आपको बैंक को भेजनी होगी तभी जाकर आपका चेक क्लियर हो पाएगा. आपको बता दें कि यह बदलाव ₹500000 से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए हैं हालांकि आरबीआई के नियमों के अनुसार ₹500000 से अधिक की राशि का चेक जारी करने पर पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम के जरिए पेमेंट के लिए किया जाता है.

5. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों से बदसलूकी ज्यादा रकम

यदि आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए एक और वर्ष 2020 से नया नियम लागू होने जा रहा है जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा दरअसल अगर अब आपके अकाउंट में पैसे न होने के कारण किस या निवेश फेल हो जाता है तो आपको ₹250 पेनल्टी चुकानी होगी जो कि मौजूदा समय में ₹100 थी. अब आपको इसके लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी तो इस तरीके से किए पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के द्वारा दिया गया एक और बड़ा झटका.

यह ऐसे 5 बड़े नियम है जो कि 1 फरवरी 2022 से देश में लागू होने जा रहे हैं जिनका असर हर एक आम आदमी की जेब पर पडने वाला है.

Post a Comment

0 Comments