Ticker

6/recent/ticker-posts

DA from Jan 2022 Confirmed: कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिली शानदार सौगात

GE News: लंबे समय से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) का इंतजार खत्म हो चुका है. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को उनकी बेसिक वेतन (Basic Pay) और पेंशन (Pension) का 31 फ़ीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DA/DR) का भुगतान केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है. 

DA/DR Calculation for Employees and Pensioners:

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों (Employees and Pensioners) को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA/DR) श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के द्वारा जारी किए गए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के (Consumer Price Index) आधार पर तय किया जाता है.



December 2022 All India Consumer Price Index:

आज 31 जनवरी 2022 को श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा दिसंबर 2022 का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) जारी किया गया है. December 2022 का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पिछले महीने की तुलना 0.3 बिन्दु घटकर 125.4 अंकों के स्तर पर संचालित हुआ है. सूचकांक मैं पिछले महीने की तुलना में 0.24 अंकों की कमी कमी रही जबकि 1 वर्ष पूर्व इन्हीं दो महीनों के बीच 0.92 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई थी।
सूचकांक में दर्ज कमी में अधिकतम योगदान खाद एवं पेय समूह का रहा जिसने कुल बदलाव को  0.39 बिंदु प्रतिशतता से प्रभावित किया.  मदों में ताजा मछली, पोल्ट्री चिकन, सूरजमुखी का तेल, केला, फूल गोभी, प्याज, मटर, आलू, टमाटर और पेट्रोल इत्यादि सूचकांक को घटाने में सहायक रहे। 

DA/DR from January 2022:

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता भी अच्छा खास बढ़ने वाला है।  श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 34.44% हो चुका है, यानी मौजूदा महंगाई भत्ता 31 फ़ीसदी 3 फीसद बढ़कर 34 फीसदी हो चुका है। इस तरीके से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की सैलरी और पेंशन में एक जनवरी 2022 से एक बार फिर 3 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


Post a Comment

0 Comments