Ticker

6/recent/ticker-posts

OPS latest News: इस तारीख से इन कर्मचारियों की सैलरी से नहीं होगी एनपीएस की कटौती

Old Pension latest News Today: लंबे समय से नई पेंशन योजना (National Pension System) के बदले पुरानी पेंशन योजना (Old Pension demand) लागू करने की मांग कर रहे लाखों सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश सरकार (HP Government) ने अपने वादे के अनुसार राज्य के लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (OPS) का तोहफा कुछ समय पहले दिया था और इसके संबंध में राज सरकार के द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया था. सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने के संबंध में आज राज्य सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 से राज्य कर्मचारियों की सैलरी से नई पेंशन योजना के तहत की जाने वाली कटौती (No NPS deduction from salary) बंद कर दी गई है. पेंशन के लिए वेतन से की जाने वाली इस कटौती के बंद होने से राज्य कर्मचारियों को अब अतिरिक्त सैलरी मिलेगी साथ में ही राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाएगा. 




जाने कब मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ.


केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) काफी लंबे समय से नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं कर्मचारियों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का (NPS Committee) गठन किया है. यह समिति यह अध्ययन करेगी कि देश के वित्तीय हालातों को ध्यान में रखते हुए किस तरह से कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखा जा सके और कर्मचारियों के लिए पेंशन व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है या फिर नहीं. पेंशन बहाली के लिए गठित इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का भविष्य तय होगा.




Post a Comment

0 Comments