Ticker

6/recent/ticker-posts

Cabinet approves 4% Dearness Allowance to Central Government employees and Dearness Relief to Pensioners, due from 01.01.2023

Cabinet approves release of an additional instalment of Dearness Allowance to Central Government employees and Dearness Relief to Pensioners, due from 01.01.2023.




प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज 1 जनवरी, 2023 से केन्‍द्र सरकार के कर्मचारी सहायता भत्‍ते और पेंशनभोगी सहायता भत्‍ते की अतिरिक्‍त किस्‍त जारी करने को मंजूरी दे दी। अतिरिक्‍त किश्‍त में 4% की वृद्धि होगी मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन/सेवानिवृत्ति के 38% की मौजूदा दर।

  ऋण भत्ता और ऋण राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 12,815.60 करोड़ रुपये होगा।

इससे केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

यह वृद्धि अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

Post a Comment

0 Comments