Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी केंद्र सरकार का बड़ा प्लान,दिहाड़ी मजदूरों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता

Hike in Minimum Wage Latest News: गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लगभग 23 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार (Central Government) बड़ी सौगात देने वाली है. देश से गरीबी मिटाने और गरीबों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार बड़ी योजना बना रही है सरकार देश के डेहरी मजदूरों को मिलने वाले भत्ते में बड़ा बदलाव करने वाली है श्रम मंत्रालय न्यूनतम मजदूरी (Increase in minimum wage in India0 के बजाय लिविंग वेज देने की योजना पर काम कर रहा है जिससे गरीबों का जीवन स्तर को अच्छा बनाया जा सके. 

इकोनामिक टाइम्स (Economic Times) में छपी खबर के अनुसार दैनिक मजदूरों की आर्थिक हालात सुधारने के लिए और गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) न्यूनतम वेतन ने देकर लिविंग वेज देने की योजना बना रही है श्रम मंत्रालय में इस योजना के लिए तेजी से विचार विमर्श किया जा रहा है मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस काम के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन से भी मदद सरकार के द्वारा ली जाएगी ताकि इस योजना को असली जमा पहनाया जा सके. दरअसल इस योजना को लेकर श्रम मंत्रालय का मानना है कि लिविंग वेज भारत के लिए एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है और इसका बड़ा राजनीतिक असर भी होने वाला है. 

जानिए क्या है लिविंग वेज (What is living wage):


आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि लिविंग वेज (Living wage) मजदूरों की जिंदगी की छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है. जबकि मिनिमम वेज (Minimum wage in India) का भुगतान कानून के अनुसार तय किया जाता है. यानी इसमें काम के बदले आमद निकाल नियम होता है आपको बता दें कि भारत में अभी मिनिमम वेज आन न्यूनतम मजदूरी ₹178 है, अगर इसकी जगह लिविंग वेज बिहारी मजदूरों को दिया जाए तो यह रकम करीब 25 फ़ीसदी बढ़ जाएगी और दैनिक मजदूरी करीब ₹230 हो जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments