OPS Latest News: लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) बहाली का इंतजार कर रहे झारखंड राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों (Jharkhand State Government Employees) को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है. गुरुवार 1 सितंबर 2022 को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी जो की नई पेंशन योजना (National Pension System) के तहत आते थे उनको भी पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने को मंजूरी दे दी है. राज्य कैबिनेट (Jharkhand Cabinet Meeting) की बैठक में पुरानी पेंशन योजना सहित 24 अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक में आगे कहा गया कि 5 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का विधेयक भी विधानसभा में पेश किया जाएगा और इस को मंजूरी दे दी जाएगी.
राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी नौकरी में आए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मंजूरी राज्य सरकारों के द्वारा दे दी गई है. इस कड़ी में केंद्रीय कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना बहाली का इंतजार कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि कब तक केंद्रीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.
0 Comments