Ticker

6/recent/ticker-posts

DA hike News: 7.50 लाख Employees को MP Government का तोहफा, महँगाई भत्ते में हुई इतनी बढ़ोतरी

DA hike latest News Today: मध्य प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को शिवराज सिंह सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा तोहफा. मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इस चुनाव से पहले राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य के कर्मचारियों (MP Government Employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने बड़ा हैरान करते हुए प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतर करने का ऐलान किया है.  राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का महत्वपूर्ण फैसला राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाती है. 

34% हो जाएगा डीए: 

मौजूदा समय में कर्मचारियों को मूल वेतन का 31 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है और इसमें 3 फीसद की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फ़ीसदी हो जाएगा और सरकार के इस फैसले से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा मुख्यमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त महीने के वेतन के साथ में किया जाएगा जिसका भुगतान सितंबर महीने में होगा उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय से सरकारी खजाने पर लगभग ₹625 का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पेंशन भोगियों के महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से सहमति प्राप्त होने के बाद इसी दर से बढ़ाया जाएगा इस तरह से राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है और अगस्त महीने की सैलरी के साथ उन्हें तीन पीस दी अतिरिक्त महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दिया जाएगा. 

Post a Comment

0 Comments