Ticker

6/recent/ticker-posts

July DA Latest News: आ गई तारीख किस दिन मिलेगा कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता DA/DR

DA from July 2022 latest News: एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners)के लिए अच्छी खबर है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees DA)का महंगाई भत्ता 34 फ़ीसदी से बढ़कर 38 फ़ीसदी हो चुका है. लेकिन सरकार की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है. ऐलान के बाद ही इसका भुगतान कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को किया जाएगा.  मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्त का ऐलान और भुगतान दोनों सितंबर के महीने में किया जाएगा. इसके संबंध में तारीख भी तय कर दी गई है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को पेंशन सैलरी और पेंशन के बाद महंगाई भत्ता (DA/DR) ही एक ऐसा कंपोनेंट है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में अच्छी खसी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. सरकार हर 6 महीने में महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा करती है और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान भी करती है. 

इस बार होने जा रहा है सबसे बड़ा इजाफा. 

पिछले 6 महीने के महंगाई के आंकड़ों में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है और 6 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है अगर सरकार चार पीस दी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी देती है तो जनवरी 2020 के बाद यह दूसरा बड़ा इजाफा होगा और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फ़ीसदी से बढ़कर 38 फ़ीसदी हो जाएगा. 

इस दिन होगा बड़ा ऐलान


सातवें वेतन आयोग (7th pay commission latest news) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों (government employees) और पेंशन भोगियों (pensioners) को अभी 34 फ़ीसदी (34%) की दर से महंगाई भत्ता (DA)और महंगाई राहत (DR) का भुगतान किया जा रहा है. लेकिन सितंबर महीने में यह बढ़कर 38 फ़ीसदी (38% DA) हो जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2022 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (28th September Cabinet Meeting) होने वाली है और इस बैठक के दौरान कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी का ऐलान सरकार के द्वारा किया जा सकता है. केंद्र सरकार के द्वारा ऐलान करने के बाद इसका भुगतान भी कर्मचारियों को सितंबर महीने की सैलरी और पेंशन के साथ में कर दिया जाएगा साथ में ही कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त 2 महीने का एरियर भी दिया जाएगा. 

Post a Comment

0 Comments