Ticker

6/recent/ticker-posts

अब टेलीफोन पर हेलो की जगह वंदे मातरम बोलेंगे सरकारी कर्मचारी इस राज्य सरकार का फरमान

15 अगस्त के मौके पर महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है इस ऐलान के बाद अब सरकारी  कर्मचारी टेलीफोन पर हेलो की जगह वंदे मातरम का इस्तेमाल करेंगे। 

Govt Employee Corner: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार (Maharashtra State Government) ने आज कैबिनेट के 20 सदस्यों को उनके पोर्टफोलियो का बंटवारा किया. इस बंटवारे में सुधीर मुनगंटीवार को वन विभाग (Forest Department), कल्चरल अफेयर्स (Cultural Affairs) और फिशरीज (Fisheries) की जिम्मेदारी मिली. अपने नए पोर्टफोलियो का पदभार संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश की जनता और राज्य के सभी कर्मचारियों से एक अपील की, उन्होंने इस अपील में कहा कि अब सरकारी कर्मचारी (Government Employees) टेलीफोन पर हेलो "Hello" की जगह "वंदे मातरम" ( Vande Mataram) का प्रयोग करेंगे. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि वह अब जब फोन उठाएंगे तो हेलो की जगह पर वंदे मातरम बोलेंगे. यह फैसला सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर लिया गया है. 



18 अगस्त तक जारी किया जाएगा सरकारी आदेश.


उन्होंने आगे बताया कि इसके संबंध में 18 अगस्त 2022 तक राज्य सरकार के द्वारा आदेश जारी कर दिया जाएगा. फोन पर Hello की जगह वंदे मातरम कहने का निर्देश फिलहाल 26 जनवरी 2023 तक लागू किया गया है. राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अब 26 जनवरी 2023 तक टेलीफोन पर हेलो की बजाय वंदेमातरम कहना होगा.

Post a Comment

0 Comments