Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने अपने 7.50 लाख राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस (Diwali Bonus) का ऐलान कर दिया है. क्योंकि राजस्थान राज्य सरकार (Rajasthan State Government) के एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बोनस देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए एक्चुअरी मूल्यांकन की रिपोर्ट को अपनी सहमति दी है सीएम के इस फैसले से राज्य सरकार के करें 7.50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा अब उन्हें इसके लागू करने का इंतजार है.
कैसे मिलेगा कर्मचारियों को इसका लाभ
राजस्थान वित्त विभाग की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारी बीमा नियम 1998 के तहत निदेशक बीमा की ओर से करवाए गए मूल्यांकन की रिपोर्ट में वर्ष 2019-20 के लिए एंडोमेंट पॉलिसी के लिए ₹90 प्रति हजार और आजीवन पॉलिसी के लिए 112.5 रुपए प्रति हजार की दर से साधारण रिवर्सनरी बोनस देने की मंजूरी दी गई है. अब कंपनियों को इस पर अमल करना होगा इसके बाद राज्य कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने लगेगा राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के सरकारी कर्मचारी काफी खुश हैं और कर्मचारियों का कहना है कि अब कर्मचारी सीधा इसका फायदा उठा सकेंगे इस तरह से राजस्थान राज्य सरकार की ओर से अपने 7:30 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही यह बड़ा बोनस दे दिया गया है.
0 Comments