UP Government DA News Today: उत्तर प्रदेश के करीब 2500000 कर्मचारियों (UP government employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) को जनवरी 2022 से अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA hike in UP){दिया जाएगा. जनवरी 2022 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में 3 फ़ीसदी बढ़ोतरी किए जाने का फैसला राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी 2022 से देय महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर हर महीने करीब ₹222 करोड़ का वित्तीय भार आएगा। सरकार के कर्मचारियों को इसी महीने की सैलरी और पेंशन के साथ बड़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. राज्य के कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के इंतजार को खत्म करते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है और उनके महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोरी करने का आदेश जारी कर दिया है 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फ़ीसदी से बढ़कर 34 फ़ीसदी हो जाएगा.
कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट करके दी गई और जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उनकी महंगाई भत्ते में जनवरी 2022 से 3 पीसी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है इसके साथ में यह भी कहा गया है कि जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के कारण राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2022 से लेकर जून 2022 तक 6 महीने का बकाया भुगतान भी किया जाएगा राज सरकार के इस फैसले से करीब 1400000 सेवारत कर्मचारियों और 11 लाख पेंशन भोगियों को फायदा मिलेगा.
0 Comments