Rajasthan Government has prepared new transfer policy 2022 for education department.
Department Transfer Policy 2022) का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. नई ट्रांसफर नीति (New Transfer Policy) में कई बड़े बदलाव राज्य सरकार (Stste Government) के द्वारा लागू किए जाएंगे. नई तबादला नीति लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों को अपने तबादलों के लिए नेताओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, हालांकि इस बार नेताओं की सिफारिश पर ही तबादले तबादले होंगे. राज्य सरकार की नई तबादला नीति का असर 400000 से अधिक कर्मचारियों पर पड़ने वाला है.
New Transfer Policy 2022:
नई तबादला नीति के ड्राफ्ट में कहा गया है कि तबादले ऑनलाइन सिस्टम (Online Transfer Portal) के विभागीय पोर्टल में कंप्यूटर आधारित सॉफ्टवेयर से किए जाएंगे. तबादलों के लिए समयसीमा भी तय की गई है. हर साल 6 से 10 अप्रैल तक तबादलों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे और 10 मई को तबादला सूची जारी कर दी जाएगी. तबादलों के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को चार जोन में बांटा गया है. जिलों की भी 4 कैटेगरी होंगी,
Transfer Committee:
जिला संभाग में राज्य स्तर पर तबादला कमेटियों (Transfer Committee) का गठन सरकार के द्वारा किया जाएगा. आवेदन के बाद इन तबादला कमेटियों के अनुमोदन के बाद ही तबादला आदेश जारी किए जाएंगे. नई तबादला नीति के अनुसार हर कैडर के अधिकतम 17 फ़ीसदी कर्मचारियों के ही तबादले एक साथ किए जाएंगे. इसमें अनिवार्य तबादले 5 फ़ीसदी, स्वैच्छिक तबादले 5% वह अंतर जिला तबादले 7 फ़ीसदी होंगे. यह नीति प्रारंभिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी के डर पर लागू होगी. इसके अलावा नई तबादला नीति में राज सरकार ने कई मापदंड तय किए हैं जिनके आधार पर कर्मचारियों को तबादलों में प्राथमिकता दी जाएगी. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया गया बताया की नई तबादला नीति तैयार हो चुकी है मुख्यमंत्री के माध्यम से सरकार सरकार के पास भेजी गई है इस पर विचार हुआ और मंजूरी मिली तो इसी आधार पर कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे.
0 Comments