Ticker

6/recent/ticker-posts

Pensioners Portal: पेंशन भोगियों के लिए बैंकों के साथ मिलकर केंद्र सरकार शुरू करने जा रही है New Integrated Pension Portal

DoPPW will introduce integrated Pension Portal for Pensioners with State Bank of India


Govt Employees Corner: केंद्र सरकार (Central Government) पेंशन भोगियों (Pensioners) के जीवन में सुगमता को बढ़ाने हेतु देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ मिलकर एकीकृत पेंशन भोगियों के पोर्टल (Dedicated Pensioners Portal) की शुरुआत करने जा रही है. पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) द्वारा देश के उत्तरी क्षेत्र को कवर करने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अधिकारियों के लिए दिनांक 20 और 21 जून 2022 को उदयपुर में पेंशन संबंधी कार्यों को संभालने के लिए दो दिवसीय बनकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को केंद्र सरकार जानकारी के पेंशन भोगियों को पेंशन के वितरण के संबंध में पेंशन नीति सुधार और डिजिटलीकरण के बारे में अपडेट करने के उद्देश्य से सत्र आयोजित किया गया। 

आयोजन के दौरान पेंशनभोगी से संबंधित आयकर मामलों (Income Tax) के साथ-साथ वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate) जमा करने के डिजिटलकरण पर विशेष सत्र आयोजित किए गए. सत्रों के दौरान पेंशन भोगियों की शिकायतों के कारणों को भी साझा किया गया और सुझाव दिया गया कि बैंकों द्वारा समस्या समाधान के लिए कार्यवाही की जा सकती है। और यह निर्णय भी लिया गया कि पेंशन भोगियों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के मौजूदा पोर्टल ओं को जोड़कर एकीकृत पेंशन पोर्टल (Pension Portal) बनाने के लिए तत्काल प्रयास किए जाने की आवश्यकता है. आगे यहां पर बताया गया कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (Face Authotenciation Technology) का बैंकों द्वारा व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा सकता है. पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अधिकारियों और पेंशन भोगियों के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान के लिए नीतिगत पहल करने की बात भी कही गई डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) और फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी पेंशन भोगियों और बैंकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में बड़ा परिवर्तन लाने वाले साबित होगा. 
तरह से पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर पेंशन भोगियों के जीवन को आसान बनाने की कड़ी में एक एकीकृत पेंशन पोर्टल शुरू करने का ऐलान किया है जल्द ही भारतीय स्टेट बैंक इस पर काम करना शुरू कर देगा जिसका की फायदा लाखों पेंशन भोगियों को मिलने वाला है.

Post a Comment

0 Comments