Tour of Duty Indian Army Important Points:
- सेना भर्ती के नियम बदलने की तैयारी.
- 18 साल की उम्र में होगी टूर ऑफ ड्यूटी के लिए जवानों की भर्ती.
- 26 साल हो जाएगी भारतीय सैनिकों की औसत उम्र
- 25 फ़ीसदी जवानों को 4 साल बाद पूर्ण सेवा के लिए मिलेगा मौका.
- महिला जवानों की भी होगी भर्ती.
आज आपको इस पोस्ट के जरिए भारतीय सेना में ट्यूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty in Indian Army) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.
क्या है ट्यूर ऑफ ड्यूटी (What is Tour of Duty)
Tour of Duty: तीनों ही भारतीय सेना आर्मी (Indian Army) नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Indian Air Force) में अब जवानों की भर्तियां टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty Scheme) के तहत की जाएगी इस योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है. इसका जल्द ही एलान किया जा सकता है. सेना में नई योजना लागू करने के लिए सेना में जवानों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव सरकार करने वाली है. टूर ऑफ ड्यूटी (tour of duty army) के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. 4 साल की अवधि खत्म होने के बाद सभी जवानों को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. 4 साल की सेवा से मुक्त जवानों में से 25 फ़ीसदी युवाओं को को एक सिलेक्शन बोर्ड द्वारा उनकी दक्षता ओं के आधार पर पूर्ण सेवा के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।
किस उम्र में और कैसे होगी भर्ती (Age of Army Tour of Duty):
ट्यूर ऑफ ड्यूटी (Indian Army tour of duty) के लिए जवानों की भर्ती 18 साल की उम्र में की जाएगी. भारतीय सेना में इस नई पद्धति की शुरुआत से सेना के जवानों की औसत आयु 26 साल हो जाएगी। नई पद्धति लागू होने के बाद भी सैनिकों की भर्ती का वर्तमान में जारी तरीका भी चलता रहेगा इसमें भी बाद में बदलाव की योजना है योजना के अनुसार लिखित परीक्षा पहले और फिजिकल टेस्ट बाद में किया जा सकता है। जो युवा टूर ऑफ ड्यूटी के तहत आएंगे उनके छह माह की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग होगी अमूमन 18 साल में युवा सेना में आएंगे और 4 साल बाद बाहर निकलेंगे तो उस समय उनकी उम्र 21 से 22 साल होगी। सेना से निकलकर यह युवा दूसरा रोजगार कर सकेंगे। इस 4 साल की सर्विस के दौरान ही प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाएंगे।
ट्यूर ऑफ ड्यूटी के दौरान कितनी मिलेगी जवानों को सैलरी (Salary under Tour of Duty).
रिपोर्ट के अनुसार जब युवाओं को टूर ऑफ ड्यूटी के तहत भर्ती किया जाएगा तब उन्हें करीब ₹30000 मासिक वेतन देने की योजना है। हालांकि वास्तविक सैलरी कितनी दी जाएगी इसका पता इस योजना के लागू होने के बाद ही पता लग पाएगा।
जाने कब से लागू होगी Tour of Duty Indian Army योजना:
इससे पहले भी इस तरह की योजना को लेकर प्रस्ताव लाया गया था उस पर सहमति नहीं बनने के कारण उस प्रस्ताव को लागू नहीं किया गया था उस प्रस्ताव के तहत 3 साल की सेवा के बाद कुछ सैनिकों को सेवा मुक्त करना था 5 साल बाद बच्चे सैनिकों को सेवा मुक्त करने के बाद उसमें से 25 फ़ीसदी सैनिकों की पूर्ण अवधि के लिए वापस की योजना थी। रिपोर्ट के अनुसार इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा वर्तमान समय में भारतीय सेना में 13.50 लाख से अधिक सक्रिय जवान काम कर रहे हैं.
0 Comments