Govt Employees Corner: महाविद्यालयों में रिटायरमेंट की उम्र सीमा (Hike in retirement Age) बढ़ाने को लेकर हजारों शिक्षकों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा मौजूदा 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष वर्ष करने की मांग की है. याचिका दायर करने वालों ने कहा है कि उनकी रिटायरमेंट की एज में बढ़ोतरी की जाए. कानपुर विश्वविद्यालय (Kanpur University) शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष निर्धारित है.
उन्होंने आगे बताया कि याचिका में कहा गया है कि यूजीसी (UGC) ने वर्ष 2010 में ही शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया था. उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में पहले ही शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के सेवाकाल को लगातार कम कर रही है इसके अलावा सरकार ने एम ए (MA), पीएचडी (PHD) और नेट (NET) को अनिवार्य कर दिया है. इससे जो शिक्षक पहले 25 वर्ष की उम्र तक नियुक्ति पा जाते थे वह अब 30 वर्ष में नौकरी पा रहे हैं वही रिटायरमेंट की उम्र भी अब तक नहीं बढ़ाई गई है इसलिए हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की गई है.
0 Comments