DA News Today: लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे पश्चिम बंगाल राज सरकार के कर्मचारियों को कोलकाता हाईकोर्ट ने बड़ा तोहफा दिया है. कोलकाता हाई कोर्ट ने सोमवार को एक बड़े फैसले में राज सरकार को निर्देश दिया है कि अगले 3 महीने में राज्य सरकार के 10लाख से अधिक कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाए. कोर्ट के इस फैसले से राज्य सरकार पर करो रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा.कोलकाता हाई कोर्ट के इस आदेश से राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर है वहीं राज्य सरकार पर लगभग हजारों करोड़ का वित्तीय भार बढ़ेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल राज्य में महंगाई भत्ता भुगतान के लिए सरकारी खजाने से बड़ी रकम खर्च होने जा रही है असल में कितना वित्तीय भार बढ़ेगा इस पर अभी हिसाब किताब जारी है और जल्द ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर मिलेगा DA/DR
हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब पश्चिम बंगाल के 1000000 से अधिक कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जिस दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है उसी दर से डीए का भुगतान करना पड़ेगा मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 32 फ़ीसदी में गई भत्ता दिया जा रहा है तो हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल के कर्मचारियों को भी उनके मूल वेतन का 32 फ़ीसदी में गए भत्ता दिया जाएगा। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राज सरकार पर जबरदस्त वित्तीय बोझ बढ़ने वाला है राज्य कर्मचारी संघ के महासचिव ने बताया कि यह जीत सभी सरकारी कर्मचारियों की जीत है और इस फैसले के बाद अब सभी सरकारी कर्मचारी स्तर पर महंगाई भत्ता पाएंगे। बाकी उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ता 2009 से बकाया चल रहा है तो निश्चित रूप से सरकार का खर्च बढ़ेगा लेकिन हाईकोर्ट के इस फैसले से राज सरकार के 1000000 से अधिक कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है।
0 Comments