Govt Emp Corner: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन (UP Roadways) निगम बोर्ड बैठक में निगम कर्मचारियों को 11 फ़ीसदी महंगाई भत्ते की मंजूरी मिल गई है। महंगाई भत्ते में 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब रोडवेज कर्मचारियों (UP Roadways Employees) को मौजूदा 17 फ़ीसदी की बजाय 28% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलना तय हो गया है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री ने बताया कि परिषद के साथ प्रमुख सचिव परिवहन के बीच बीते 14 दिसंबर 2021 को हुए समझौते के क्रम में 11% महंगाई भत्ते का अनुमोदन निगम मंडल से हो गया है। अनुमोदन के बाद अब निगम के सभी कर्मचारियों को जनवरी 2021 से उनके मूल वेतन के 28 फ़ीसदी के बराबर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद 28 हजार से अधिक रोडवेज कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
0 Comments