Govt Employees Corner: उत्तराखंड राज्य (Uttrakhand State Government) सरकार ने अपने लाखों सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ा तोहफा देते हुए आज बड़ा ऐलान किया है. उत्तराखंड राज्य सरकार के वित्त विभाग (Uttarakhand Finance department) के बयान के अनुसार जुलाई 2021 से 31 फ़ीसदी की दर से महँगाई भत्ते (Dearness Allowance) का भुगतान राज्य कर्मचारियों को किया जाएगा। बड़े हुए महंगाई भत्ते को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों (Pensioners and Family Pensioners) के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहर लग गई है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी फाइल पर अनुमोदन दे दिया है. अब वित्त विभाग चंपावत विधान सभा उप चुनाव की आचार संहिता की वजह से निर्वाचन आयोग से इस संबंध में विचार-विमर्श करेगा।
राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी बड़े हुए महंगाई भत्ते का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही राज सरकार के द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा।
0 Comments