18 Months DA arrears latest News: केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों (Govt Employees) और 60 लाख पेंशन भोगियों (Pensioners) के लिए केंद्र सरकार बड़ी खुशखबरी देने वाली है। मीडिया सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) को कई बड़े तोहफे दिए हैं. इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते (18 Months DA arrears) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लगातार कई तोहफे देने के बाद केंद्र सरकार ने अपने 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जोर का झटका धीरे से दिया है. लंबे समय से 18 महीने के बकाए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 18 महीने के बकाया डीए एरियर का पैसा नहीं दिया जाएगा. सरकार ने यह साफ साफ कहा है कि कोरोना संक्रमण के समय रोके गए महंगाई भत्ते का पैसा कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा.
मीडिया सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने पेंशन भोगियों को तत्काल राहत के लिए रोकी गई महंगाई भत्ते की तीन किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया है. पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति की 32 हुई बैठक में वित्त मंत्रालय के वह विभाग के एक अधिकारी ने साफ किया की बकाया महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 फ़ीसदी किया था इससे पहले कर्मचारियों को उनके मूल वेतन और पेंशन का 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था.
0 Comments