Ticker

6/recent/ticker-posts

7th Pay Commission: 15 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Govt Emp Corner: गुजरात स्थापना दिवस के मौके पर गुजरात के 15 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में बढ़ोतरी कर राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. 

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने अपने 10 लाख कर्मचारी और 4.50 लाख पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफ किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने राज्य सरकार के 15 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 जुलाई 2021 से केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी तीन फिसदी की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी मिलेगा। गुजरात सरकार ने पिछले साल राज्य के कर्मचारियों को पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार की तर्ज पर 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़कर  28 फ़ीसदी हो गया था। अब एक बार फिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया गया है। इसके बाद अब राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 31 फ़ीसदी हो गया है। राज्य सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ 10 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 4:50 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बड़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मई महीने की सैलरी (May Salary) और पेंशन के साथ कर दिया जाएगा.

मोदी सरकार ने भी बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का डीए।


इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में जनवरी 2022 से 3% बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का मौजूदा महंगाई भत्ता 31 फ़ीसदी से बढ़कर 34 फ़ीसदी हो गया था। केंद्र सरकार के इस फैसले का लाभ 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को मिला था।

Post a Comment

0 Comments