GE News Hindi: केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों ( Employees) और 65 लाख पेंशन भोगियों (Pensioners) को केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा तोहफा देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ( Modi Government) केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु (Retirement Age of Central Government Employees) में बढ़ोतरी के साथ-साथ पेंशन भोगियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी (Increase in Pension) करने वाली है.। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने की बात कही गई है। इसके अलावा समिति ने केंद्र सरकार को यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (Universal Pension System) लागू करने का सुझाव दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है, और सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थिक सलाहकार समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी होंगी जिससे कर्मचारियों का कौशल विकास किया जा सके. कौशल विकास के इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, रिफ्यूजी, दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासियों को भी शामिल किया जा सकता है. क्योंकि इन सभी के पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं इसलिए इनका कौशल विकास बेहद जरूरी है.
पेंशन बढ़ोतरी का भी सुझाव।
प्रधानमंत्री को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कर्मचारियों को हर महीने कम से कम ₹2000 पेंशन दिए जाने का सुझाव भी दिया गया है इसके अलावा आर्थिक सलाहकार समिति ने सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है.
मौजूदा समय में आर्थिक सलाहकार समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास में है और यदि सरकार समिति की सिफारिशों को लागू करती है तो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में बढ़ोतरी और पेंशन भोगियों की पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा केंद्र सरकार देने वाली है.
0 Comments