Ticker

6/recent/ticker-posts

KV Admission 2022: अब नहीं चलेगा सांसद कोटा, केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला,

केंद्रीय विद्यालय में केंद्र सरकार ने खत्म किया सभी प्रकार का कोटा. 

GE News Hindi: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya) में दाखिले के लिए सांसदों को मिलने वाले 10 सीटों के कोटे पर केंद्र सरकार ने फिलहाल रोक लगा दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कोटा पिछले साल ही खत्म किया जा चुका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के कोटे के तहत 450 विद्यार्थियों को दाखिला देने की व्यवस्था थी। सांसदों के कोटे (MP Quota) के तहत देश भर में 7500 दाखिले हर साल किए जाते थे. सूत्रों का कहना है कि सरकार मामले पर एक समिति का गठन करेगी और इसे तर्कसंगत बनाने के उपाय करेगी. इसके मद्देनजर सांसदों के वर्तमान कोटे पर सरकार के द्वारा रोक लगा दी गई है। आगे आने वाले समय में कोटा बहाल होगा या खत्म हो जाएगा, वर्तमान में यह कहना मुश्किल है। 


केंद्रीय विद्यालयों में कुछ संस्थाओं, पदाधिकारियों के भी प्रवेश कोटे होते हैं वह भी फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं।  शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि क्या हम अपने अधिकार का प्रयोग कुछ लोगों के लिए ही करेंगे या फिर सभी के लिए समान रूप से करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय एडमिशन (KV Admission) में उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण अपने माता पिता को खो दिया है. केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों सहित अन्य सभी प्रकार के कोठ आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगे.



Post a Comment

0 Comments