झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर बड़ा तोहफा दिया है.
GE News: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) के बाद अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) ने अपने 3 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में (DA from January 2022) 01 जनवरी 2022 से 3% बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। बुधवार 13 अप्रैल 2022 को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जनवरी 2022 से 3 फ़ीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
मौजूदा समय में कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को उनके मूल वेतन के 31 फ़ीसदी के बराबर महंगाई भत्ता दिया जाता है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फ़ीसदी हो जाएगा। वहीं राज्य सरकार के द्वारा आगे बताया गया कि राज्य की महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर 450 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा.
0 Comments