CEA: बाल शिक्षण भत्ता से जुड़ी 20 महत्वपूर्ण बातें।
1) केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को बिना किसी वेतन सीमा के CEA का भुगतान किया जाता है।
2)
राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी जो
कि केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर हैं उनको भी बाल शिक्षण भत्ता का भुगतान किया जाता ।
3)
एक सरकारी कर्मचारी के ड्यूटी (Duty) और
छुट्टी (Leave) के साथ-साथ अंडर सस्पेंशन (Under Suspension) होने पर CEA का
भुगतान किया जाता है.
4)
सरकारी कर्मचारी के डाइस नोन (Dies Non) होने की स्थिति में CEA
का भुगतान नहीं किया जाता है.
5)
सरकारी कर्मचारियों को CEA प्रति महिना
2250 के हिसाब से 12 महिने के लिए अधिकतम 27000 एक बच्चे को मिलेगा।
6)
महंगाई भत्ता (DA) 50 फ़ीसदी से अधिक होने पर CEA में भी 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होगी.
7)
CEA केवल पहले दो
बच्चों को ही मिलेगा.
8)
अगर पहले
बच्चे के बाद जुड़वा बच्चे पैदा होते है तो तीनों बच्चों
को मिलेगा।
9)
परंतु अगर
पहले प्रयास में ही जुड़वाँ बच्चे होते है तो फिर पहले दो (जुड़वाँ) बच्चों को ही CEA मिलेगा।
10)
नसबन्दी ऑपरेशन फैल हो जाने पर ऐसे पहले मामले से पैदा बच्चे को भी CEA का भुगतान किया जाएगा।
11)
सौतेले बच्चे
अथवा गोद लिये बच्चे अगर कर्मचारी पर पूर्णतया आश्रित है तो उनको भी CEA मिलेगा।
12) CEA for Disabled Child: यदि बच्चा
दिव्यांग है तो CEA डबल मिलेगा। मतलब हर महीने ₹4500 मिलेंगे।
13) Reimbursement of CEA and Hostel Subsidy together: बच्चा अगर
होस्टल में पढ़ता है तो उसका 6750 प्रति महिने के हिसाब से साल का 81000 Hostel Subsidy मिलेगा। और CEA का 27000 भी
मिलेगा।
14)
पहली कक्षा
से पुर्व - नर्सरी से KG - II तक किसी भी दो साल के लिए और पहली से लेकर बारहवी तक के लिए
मतलब कुल 14 साल के लिए CEA मिलता है।
15) Payment of CEA when a Child Fails in a Class: अगर बच्चा
किसी कक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसी कक्षा के लिये उसे दो बार CEA मिल सकता है।
16) Age Limit for Claiming Children Education Allowance: बच्चे की
उम्र 20 साल होने तक अथवा 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होने तक, इसमें से जो पहले होगा
वहाँ तक CEA मिलेगा।
17) Payment of CEA for Diploma and ITI: अगर बच्चा 10
वी कक्षा के बाद ITI अथवा Diploma अथवा अन्य कोई कोर्स करता
है तो दसवीं के बाद दो साल तक उसे CEA मिलेगा।
18) Children Education Allowance After death of a government servant in service: यदि किसी कर्मचारी / अधिकारी , स्टाफ की मृत्यु हो जाती हैं तो उनके 2 बच्चों जो नियमतः CEA पाने योग्य है आगे भी मिलता रहेगा , बशर्ते कि माता / पिता जो जीवित है किसी भी राज्य,केंद्र, अर्धसरकारी, आदि में नौकरी न करते / करती हो। वे अपना CEA का पूरा बिल जहाँ से बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं उसे जहाँ कर्मचारी कार्य करते थे वहां जमा करना होगा।
19) CEA Payment: CEA का भुगतान शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) खत्म होने के बाद कर्मचारियों को किया जाता है।
20) Children Education Allowance Payment when both Husband and Wife are in Government Service: पति और पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में होने पर का CEA भुगतान एक कर्मचारी को किया जाएगा. ऐसे मामलों में दूसरे कर्मचारी को एक
प्रमाण पत्र देना होगा।
0 Comments