Ticker

6/recent/ticker-posts

Fixed Medical Allowance: 65 लाख पेंशन भोगियों के चिकित्सा भत्ता में होगी शानदार बढ़ोतरी

GE News Hindi: केंद्र सरकार के लाखों पेंशन भोगी (Pensioners) और पारिवारिक पेंशन भोगियों (Family Pensioners) को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. पेंशन भोगियों को अपनी चिकित्सा सुविधाएं पूरी करने के लिए मिलने वाले निश्चित चिकित्सा भत्ते (Fixed Medical Allowance) में केंद्र सरकार जल्द ही 3 गुना से अधिक की बढ़ोतरी करने वाली है. पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) के द्वारा 16.02.2022 जारी किए गए एक आदेश की मानें तो जल्द ही पेंशन भोगियों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी. 

संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिश होगी लागू.

आदेश में कहा गया है की संसदीय कमेटी Departmental Related Parliamentary Standing Committee) की रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई है कि ऐसे पेंशनभोगी जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत कवर क्षेत्रों से बाहर ( Non CGHS Areas) रहते हैं उनके चिकित्सा भत्ते में बढ़ोतरी की जाए.  समिति संसदीय समिति ने अपनी 110वीं रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई है कि पेंशन भोगियों को मौजूदा समय में ₹1000 मासिक चिकित्सा भत्ता मिलता है जो कि मौजूदा हालातों के हिसाब से बहुत कम है। ₹1000 के मासिक चिकित्सा भत्ता में पेंशनभोगी की चिकित्सा जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं। संसदीय समिति ने चिकित्सा भत्ते को ₹1000 से बढ़ाकर ₹3000 हर महीने करने की सिफारिश की है. (Fixed Medical Allowance increased from 1000 to 3000 per month).


सभी विभागों से मांगी पेंशन भोगियों की सूची.

विभाग के द्वारा कहा गया है कि संसदीय समिति की इस सिफारिश को लागू करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों से ऐसे पेंशन भोगियों की सूची भेजने को कहा है जोकि मेडिकल भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। सभी विभागों से पेंशन भोगियों की सूची आने के बाद चिकित्सा भत्ता में बढ़ोतरी (Hike in FMA) पर होने वाले खर्च का अंदाजा लगाया जाएगा। चिकित्सा भत्ते में बढ़ोतरी से सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ की भी गणना की जाएगी।  उसके बाद पेंशन भोगियों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ता में ₹3000 करने का फैसला केंद्र सरकार के द्वारा लिया जाएगा.

संसदीय समिति के द्वारा पेंशन भोगियों के हित में की गई यह एक शानदार सिफारिश जिसके तहत पेंशन भोगियों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ते में 3 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हो जाएगी और उन्हें ₹3000 हर महीने चिकित्सा भत्ता (Fixed Medical Allowance) मिलना शुरू हो जाएगा. 

Fixed Medical Allowance to Pensioners

Post a Comment

0 Comments