Ticker

6/recent/ticker-posts

7th Pay Commission: महँगाई भत्ते (DA/DR) पर इस दिन लेगी मोदी सरकार लेगी बड़ा फैसला

GE News Hindi: केंद्र की मोदी सरकार 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार जल्दी ही 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees) और 65 पेंशन भोगियों (Pensioners) के महंगाई भत्ते (DA/DR) में तीन फ़ीसदी बढ़ोतरी कर उन्हें होली का तोहफा देने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च 2022 को होने वाली कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर केंद्र सरकार फैसला ले सकती है। अगर केंद्र सरकार ऐसा करती है तो यह केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले एक शानदार तोहफा होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता मौजूदा 31 फ़ीसदी से बढ़कर 34 फ़ीसदी हो जाएगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्र सरकार कर्मचारियों के मूल वेतन (Basic Pay) और पेंशन (Pension) पर महंगाई भत्ते (डीए) की गणना करती है। 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद आदर्श चुनाव संहिता भी हट गई है इसके बाद अब केंद्र सरकार कोई भी बड़ा फैसला ले सकती है।

Read this Also: DA from July 2022

मौजूदा समय में मिल रहा है 31 फ़ीसदी डीए.


औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के अनुसार दिसंबर 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 34 फ़ीसद तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के 31 फ़ीसदी के बराबर महंगाई भत्ता दिया जा रहा है इस तरीके से उपभोक्ता  आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में जनवरी 2022 से 3 फीसद की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है।

जाने क्यों दिया जाता है केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता.


सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ती हुई महंगाई की वजह से उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए दिया जाता है. महंगाई भत्ता हर साल जनवरी और जुलाई में सरकार की ओर से बढ़ाया जाता है सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता पहली बार भारत में 1972 से लागू किया गया था. तब से केंद्र सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है।

16 March Cabinet Meeting में होगा फेसला.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 16 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग के दौरान केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर होली का तोहफा देने वाली है।

DA from Jan 2022 Latest News Today

Post a Comment

0 Comments