Ticker

6/recent/ticker-posts

DoPT Latest Order: सरकारी कर्मचारी इस तारीख़ तक करेंगे घर से काम

GE News: कार्मिक विभाग (DoPT latest Order) ने सोमवार 31.01.2022 को आदेश जारी कर 50 फ़ीसदी केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees) को घर से काम करने (Work from Home) की व्यवस्था को जारी रखने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि Under Secretary स्तर से निचे के 50% कर्मचारियों को घर से काम करने (WFH) की छूट है। आदेश के अनुसार दिव्यांग कर्मचारियों (Disabled Employees) और गर्भवती महिला कर्मचारियों (Pregnant Women Employees) को ऑफिस आने से छूट दी गई है। कहा गया है कि ये कर्मचारी आगामी आदेश तक घर से काम करेंगे। 

कर्मचारी और अधिकारी अलग अलग समय पर आएँगे ऑफिस।

आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी और अधिकारी अलग अलग समय सारणी के अनुसार ऑफिस आएँगे ताकि ऑफीस में ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा ना हों सकें। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार यह नियम 15 फरवरी 2022 तक केन्द्र सरकार के सभी दफ्तरों में लागू रहेगा। सभी विभाग प्रमुखों को अपने कर्मचारियों के लिए रोस्टर बनाने का निर्देश भी दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments