Payment of Family Pension to disabled Son/Daughter: एक सरकारी कर्मचारी
(government employee) और पेंशनभोगी (Pensioner) के मानसिक रूप से विकलांग
(disability of mind) बेटा और बेटी (son or daughter) को (Family Pension)
पारिवारिक पेंशन के भुगतान को लेकर पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of
Pension and Pensioners Welfare) के द्वारा 19 जनवरी 2022 को सभी बैंकों (Banks) के
संबंधित अधिकारियों को एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश का फायदा उन सभी परिवार
वालों को होने वाला है जोकि फैमिली पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. पेंशन और पेंशनभोगी
कल्याण विभाग (DoP&PW) के द्वारा जारी किए गए आदेश में मानसिक रूप से विकलांग बच्चे
को पारिवारिक पेंशन का भुगतान किए जाने के संबंध में नए दिशानिर्देश बैंको जारी किए
गए हैं
आदेश में आगे कहा गया है कि केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमावली 2021 (CCS
Pension Rules 2021) के प्रावधानों के अनुसार एक सरकारी कर्मचारी के मानसिक
विकलांगता की वजह से अपनी आजीविका कमाने में अक्षम बच्चे को 25 साल की उम्र के बाद
भी आजीवन पारिवारिक पेंशन (life time family pension) दिए जाने का प्रावधान है।
लेकिन कई बार नियमों की जानकारी के अभाव में दिव्यांग बच्चे को फैमिली पेंशन का
भुगतान बैंकों के द्वारा नहीं किया जाता है और इसकी वजह से उस दिव्यांग बच्चे को
मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है.
आदेश में आगे कहा गया है कि पेंशन नियम
2021 (Pension Rules 2021) के नियम 50(9)में यह प्रावधान है कि एक सरकारी कर्मचारी
के मानसिक रूप से विकलांग बच्चे के नाबालिग होने के मामले में फैमिली पेंशन का
भुगतान उसके संरक्षक (Guardian) को किया जाएगा। आदेश में कहा गया कि की बच्चे के
बालिग होने पर पारिवारिक पेंशन का भुगतान उस सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी के
द्वारा नामित किए गए व्यक्ति के जरिये बच्चे को जिंदगी भर किया जाएगा। ऐसे मामले
जहां पर सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी के द्वारा किसी व्यक्ति को नामित नहीं
किया गया है ऐसे मामलों में उस बच्चे के लिए फैमिली पेंशन का भुगतान उस सरकारी
कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी के इस स्पाउस (spouse) के द्वारा नामित किए गए व्यक्ति
को किया जाएगा।
Order में आगे कहा गया है कि Indian Trust Act 1999 के तहत जारी किए
गए Guardian Certificate के आधार पर भी मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के मामले में
फैमिली पेंशन का भुगतान किया जा सकता है। इस विभाग के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले
सामने आए हैं जहां पर सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी के द्वारा नामित व्यक्ति का नाम
मानसिक विकलांग बच्चे को जारी किए गए पेंशन भुगतान आदेश (Pension Payment Order)
में होने के बावजूद भी मानसिक दिव्यांग बच्चे को फैमिली पेंशन का भुगतान बैंकों के
द्वारा नहीं किया जा रहा है। और बैंकों के द्वारा गार्जियन सर्टिफिकेट जमा करने की
मांग की जाती है जिसकी वजह से मानसिक विकलांग बच्चों को दिक्कतों का सामना करना
पड़ता है। बैंकों के द्वारा ऐसा करना केंद्र सरकार के पेंशन नियमों का उल्लंघन है।
कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां पर बैंकों के द्वारा गार्जियनशिप सर्टिफिकेट
नहीं होने की वजह से मानसिक रूप से विकलांग बच्चे को फैमिली पेंशन का भुगतान बैंकों
के द्वारा नहीं किया गया है।
आदेश में आगे कहा गया है कि पेंशन नियम में 50(9) के
तहत यह प्रावधान है कि एक सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी या फिर उसका स्पाउस एक
मानसिक रूप से विकलांग बच्चे के लिए किसी भी व्यक्ति को नॉमिनेट कर सकता है और ऐसे
मामलों में जहां पर सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी या फिर फैमिली पेंशन भोगी के
द्वारा नॉमिनेशन जाए दिया गया है ऐसे मामलों में गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की
आवश्यकता नहीं होती है।
आदेश में आगे कहा गया है कि ऐसे मामले जहां में जहां पर एक
सरकारी कर्मचारी पेंशनभोगी या फिर फैमिली पेंशन भोगी के द्वारा पेंशन पेमेंट के
द्वारा नामित व्यक्ति का नाम दिव्यांग बच्चे के लिए जारी किए गए पेंशन पेमेंट ऑर्डर
में डाल दिया गया है ऐसे मामलों में बैंकों को बिना किसी Guardian Certificate के
फैमिली पेंशन का भुगतान उस दिव्यांग बच्चों को करना चाहिए। यदि यदि बैंक के ऐसा
नहीं करती हैं तो यह पेंशन नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।
आदेश में आगे सभी बैंकों
के अधिकारियों से कहा गया है कि वह पेंशन वितरण से संबंधित बैंकों को ऐसे सभी
मामलों में फैमिली पेंशन का भुगतान बिना किसी देरी के करें। यदि बैंकों के द्वारा
इस आदेश के अनुपालन नहीं की जाएगी तो बैंकों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्यवाही
की जाएगी.
Payment of family pension in respect of a child suffering from a
disorder or disability of mind through the person nominated by the Government
servant/pensioner/family pensioner Department of Pension and Pensioners Welfare
Order dated 19 January 2022.
family pension to disabled child,
family pension to disabled son,
family pension to mentally disabled son,
family pension to married disabled son,
grant of family pension to disabled son,
family pension of disabled,
documents required for family pension to disabled son,
eligibility of family pension to disabled son,
family pension for disabled daughter,
family pension to handicapped son,
defence family pension to unmarried daughter,
grant of family pension on demise of pensioner,
eligibility for family pension to disabled son,
family pension for disabled son,
family pension rules for disabled son,
family pension rules for handicapped son,
0 Comments